1.52 करोड़ की अवैध संपत्ति केस में DSP के ठिकानों पर छापेमारी

पटना | बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने शुक्रवार को जहानाबाद में पदस्थापित डीएसपी संजीव कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कदम आय से अधिक संपत्ति के मामले में उठाया गया है, जिसमें अधिकारी पर करीब 1 करोड़ 52 लाख रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार, एसवीयू ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत संजीव कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया था। अदालत से सर्च वारंट मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने सुबह से ही पटना, खगड़िया और जहानाबाद में उनके आवास और अन्य परिसरों पर छापेमारी शुरू की। तीनों जगह अलग-अलग टीमें कार्रवाई में लगी रहीं।

सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, संजीव कुमार की घोषित आय और संपत्ति के वैध स्रोतों में बड़ा अंतर पाया गया है। हालांकि, अब तक छापेमारी से बरामदगी या जब्ती को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। इसी साल जनवरी में एसवीयू ने पश्चिम चंपारण के डीईओ रजनीकांत प्रवीण के घर से 1.87 करोड़ रुपए नकद बरामद किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *