Bollywood : भारतीय टीवी जगत के सबसे चर्चित कपल्स में शुमार जय भानुशाली और माही विज के रिश्ते पर अब पूर्ण विराम लगता दिखाई दे रहा है। 15 साल की शादी के बाद दोनों के अलग होने की खबर ने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। कभी परफेक्ट कपल माने जाने वाले जय और माही अब एक-दूसरे से दूर अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच बीते कुछ समय से अनबन चल रही थी और अब उन्होंने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि जुलाई-अगस्त 2025 में दोनों ने तलाक के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। बच्चों की कस्टडी को लेकर भी फैसला हो चुका है।
जय और माही की प्रेम कहानी इंडस्ट्री में मिसाल मानी जाती थी। दोनों की मुलाकात 2009 में हुई थी, और उसी साल के आखिरी दिन जय ने माही को प्रपोज कर दिया था। इसके बाद 2010 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में उनके रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगीं। माही को जय की वफादारी पर शक होने की बात भी चर्चा में रही, जिसने उनके बीच खटास पैदा कर दी।
पिछले कुछ महीनों से दोनों ने साथ में सोशल मीडिया पोस्ट करना बंद कर दिया था। अगस्त 2025 में अपनी बेटी तारा के जन्मदिन पर दोनों आखिरी बार एक साथ नजर आए थे, लेकिन उस वक्त भी उनके बीच की दूरी साफ झलक रही थी। हाल ही में जय अपनी बेटियों के साथ छुट्टियां मनाते दिखे, जबकि माही reportedly नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं।
जब जुलाई 2025 में उनके अलग होने की अफवाहें उड़ीं, तो माही ने एक इंटरव्यू में कहा था — “मैं क्यों बताऊं? क्या आप मेरे अंकल हैं?” इस बयान ने इन खबरों को और हवा दे दी थी। हालांकि दोनों ने अब तक अपने तलाक पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि दोनों अब अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने की तैयारी में हैं।