25% टैरिफ से नहीं माने Trump, अब 6 Indian कंपनियों पर बैन, जानिए क्या है असली खेल?

नई दिल्ली | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। यही नहीं, भारत पर एक बड़ा आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप प्रशासन ने भारत को दूसरा बड़ा झटका देते हुए 6 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अमेरिका ने इन कंपनियों पर ईरान से पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उत्पादों के लेन-देन में शामिल होने का आरोप लगाया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इन कंपनियों पर कार्यकारी आदेश (E.O.) 13846 के तहत कार्रवाई की गई है। यह प्रतिबंध ईरान के पेट्रोकेमिकल सेक्टर को टारगेट करने की अमेरिकी नीति का हिस्सा है।

अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित कंपनियों में कंचन पॉलिमर्स, अलकेमिकल सॉल्यूशंस, रमणीकलाल एस गोसालिया एंड कंपनी, जुपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड और पर्सिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

आरोप है कि इन कंपनियों ने 2024 और 2025 के बीच ईरानी मूल के पेट्रोकेमिकल उत्पादों की करोड़ों डॉलर की खरीदारी की है। ट्रंप प्रशासन ने कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि जो भी देश या कंपनियाँ ईरानी तेल और पेट्रोकेमिकल्स का व्यापार करेंगी, उन्हें अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा और अमेरिका के साथ व्यापार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस कदम से भारत-अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में तनाव और बढ़ने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *