भिलाई | श्री शंकरा विद्यालय का दो दिवसीय 37वाँ वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। समारोह के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम बटालियन के कमांडेंट राजेश कुकरेजा उपस्थित रहे।
इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुकरेजा ने कहा, “अनुशासन ही जीवन में सफलता की कुंजी है।” उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है, बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार, समय पालन और जिम्मेदारी की भावना को आत्मसात करना अनिवार्य है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया, जिससे छात्रों में भारी उत्साह देखा गया।

वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन और नाटक के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति इतनी जीवंत थी कि उपस्थित दर्शक और अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। दो दिनों तक चले इस उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आकर्षण का केंद्र रही ‘सुपर मॉम’ प्रतियोगिता
इस वर्ष वार्षिकोत्सव में आयोजित ‘सुपर मॉम’ प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। विभिन्न श्रेणियों में आयोजित मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे:
रंगोली प्रतियोगिता: आर. कामिनी राव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
व्यंजन प्रतियोगिता:अरुणा जैन विजेता रहीं।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। प्रबंधन ने दोहराया कि विद्यालय भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा