भिलाई। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने शांति नगर भिलाई 3 में जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि प्रशांत बंछोर के मकान में अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है।
19 अगस्त 2025 को सूचना पर तस्दीकी करते हुए पुलिस ने मकान में रेड की। मौके पर सुरज कुमार, हरीश तारक, राजू मारकंडे और अश्वनी सिंघानिया जुआ खेलते पाए गए। उनके कब्जे से कुल 10,770 रुपये नगदी और 52 ताश की पत्तियां बरामद की गईं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों का अपराध क्रमांक 322/2025 दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- सुरज कुमार, इंदिरा पारा संतोषी मंदिर के सामने, पुरानी भिलाई
- हरीश तारक, दुर्गा पंडाल के पास, शांति नगर भिलाई 3
- राजू मारकंडे, पीएम आवास चरौदा, पुरानी भिलाई
- अश्वनी सिंघानिया, गतवा तालाश, शांति पारा, पुरानी भिलाई
पुलिस ने बताया कि जुआ खेलना अपराध है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।