4 निरीक्षक-उप निरीक्षकों का हुआ तबादला, SSP दुर्ग ने जारी की नई पोस्टिंग लिस्ट

दुर्ग। जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने चार निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार ये तबादले प्रशासनिक कारणों से किए गए हैं और यह आदेश 16 अगस्त 2025 से तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रशासनिक कारणों से जिन अधिकारियों/कर्मचारियों का तबादला किया गया है, उन्हें आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से उनके नाम के सामने दर्शित स्थान पर पदस्थ किया गया है। साथ ही, उक्त अधिकारी/कर्मचारी तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होकर अपनी नवीन पदस्थापना में आमद देंगे।

क्रमांकपदनामनामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
1निरीक्षकमनीष शर्मायातायातथाना प्रभारी छावनी
2निरीक्षकमहेश ध्रुवएसीसीयू दुर्गथाना प्रभारी उतई
3निरीक्षकपी. डी. चन्द्राथाना प्रभारी कुम्हारीयातायात
4उप निरीक्षकयोगेश्वर वर्मापुरानी भिलाईथाना प्रभारी कुम्हारी

तबादले की इस सूची के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह कदम जिले में पुलिस व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *