भिलाई। भिलाई शहर में नशे के खिलाफ पुलिस विभाग का अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत 5 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
इस मैराथन में करीब 500 स्कूली बच्चे, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था।
आयोजन स्थल पर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा, जहां स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया।पुलिस विभाग का कहना है कि इस मैराथन के माध्यम से ये संदेश देना है कि नशे से दूर रहोगे तो जीवन रहेगा स्वस्थ और खुशहाल।
इस अभियान के ज़रिए दुर्ग पुलिस यह साबित कर रही है कि समाज में जागरूकता फैलाने के लिए केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि संवाद और जनभागीदारी भी ज़रूरी है। मैराथन की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा ने दी।