लोकतंत्र प्रहरी । दुर्ग.नवरात्रि पर पंडालो में गरबा का आयोजन करने वाल्रे आयोजकों को चेतावनी देते हुए हिंदू संगठन ने साफ़ तौर पर कहा है कि,अगर गरबा पंडालों पर मर्यादा नहीं रखी गई तो हिन्दू संगठन कार्रवाई करेगा.उक्तासय को लेकर जिलाधीश दुर्ग के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है।

मंगलवार को हिन्दू संगठन के लोग दुर्ग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए संगठन के ईश्वर गुप्ता और ज्योति शर्मा ने कहा कि,हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.नवरात्रि पर पंडालो में गरबा का आयोजन मर्यादित ढंग से किया जाए.नहीं तो हिंदू संगठनों के द्वारा उक्त गरबा पंडाल में जाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया जावेगा।

इसके अलावा संगठन के पदाधिकारियों ने ये भी कहा कि, भिलाई सेक्टर 7 पानी टंकी के पास गरबा पंडाल में एक गैर हिंदू द्वारा विगत कई वर्षों से नवरात्र पर गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.जो हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम करते हैं जिसे रोकने की मांग हिंदू संगठन ने किया है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि गरबा पंडालो में बजरंग दल के चार से 500 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और किसी भी प्रकार के गैर हिंदुओं के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी।
इसके अलावा संगठन के ईश्वर गुप्ता ने बताया कि भिलाई नगर सेक्टर 07. सडक 33 के सामने ग्राउंड पानी टंकी के पास विगत कई वर्षों से जुल्फिकार नामक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा नवरात्रि में गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. एक ऐसा व्यक्ति जिसकी आस्था सनातन संस्कृति में नहीं है के द्वारा ऐसा आयोजन करना हिंदू समाज द्वारा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पिछले वर्ष भी उक्त गरबा पंडाल में हिंदू संगठनों एवं आयोजनकर्ता मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति के बीच संघर्ष व तनाव की स्थिति निर्मित हुई थी जिसे शांत करने में पुलिस प्रशासन को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
उक्त परिसर में असामाजिक तत्त्वों द्वारा आयोजनकर्ता बनकर नियमों के विरूद्ध जाकर शक्ति और भक्ति के सनातनी पर्व को छेडछाड़ लवजिहाद करने के साथ ही अपनी कमाई का माध्यम बना लिया गया है ऐसे गैर हिंदूओ के द्वारा आयोजन में हिंदू लड़कियों के बीच मुस्लिम लड़कों का प्रवेश कराया जाता है, जिससे उनकी धार्मिक उन्माद फैलने आशंका बनी रहती है।
जिसको लेकर ज्योति शर्मा ने कहा कि भिलाई नगर के उक्त क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं धार्मिक सौहार्द स्थापित करने के उद्देश्य से उक्त आयोजनकर्ता जिसका नाम जुल्फिकार है उसको भिलाई के सेक्टर 07, सड़क 33 के सामने ग्राऊंड पानी टंकी के पास गरबा पंडाल में माता भगवती के नवरात्र पर्व में गरबा कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति प्रदान ना की जावें। ऐसे आयोजन से निश्चत रूप से हिंदूओं के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है इसलिए यदि अनुमति दे दी गई हो तो अनुमति को निरस्त की जावे अन्यथा हमारे हिंदू संगठनों के द्वारा उक्त गरबा पंडाल में जाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा ।
इसलिए सारी जिम्मेदारी प्रशासन और उक्त कार्यकम के आयोजकों की होगी क्योकिं हिंदूओ के धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारियों को ऐसी जानकारी मिली है कि, जुल्फिकार नामक व्यक्ति इस वर्ष गरबा कार्यक्रम के लिए उक्त स्थल पर किसी अन्य व्यक्ति के नाम से अनुमति लेने के प्रयास में है अतः उक्त स्थल पर किसी को भी अनुमति प्रदान ना की जावें।
इसके साथ ही संगठन ने यह भी मांग की है कि भिलाई दुर्ग के माँ दुर्गा पंडालों में ऐसे दुर्गा माँ की मूर्ति स्थापित हो जो अपने मूल स्वरूप में हो ना कि फिल्मी या कार्टून के रूप में हो ऐसी मूर्ति कहीं पायी जाती है तो प्रशासन से अनुरोध है कि मूर्ति का विर्सजन कराते हुए आयोजकों पर कानूनी कार्यवाही की जावें।
इस दौरान प्रमुख रूप से ईश्वर गुप्ता, ज्योति शर्मा, प्रफुल्ल पटेल, रामसागर, ज्ञानचंद साहू ,दौलत, प्रदीप सिंन्हा, प्रिंस राजपूत सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।