शराब का गढ़ बना कैलाश नगर! पुलिस की दबिश में 566 पौवा जब्त

, भिलाई । जामुल थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस और एसीसीयू (Anti-Crime and Cyber Unit) की संयुक्त टीम ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में देशी मदिरा जब्त की है। आरोपी विरेन्द्र सिंह को उसके निवास स्थल से रंगे हाथ पकड़ा गया, जब वह कैलाश नगर साप्ताहिक बाजार के पास शराब की अवैध बिक्री कर रहा था।

पुलिस को मुखबिर से सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि विरेन्द्र सिंह, उम्र 58 वर्ष, अपने घर के पास अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना जामुल और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जप्त शराब का विवरण इस प्रकार है:

391 नग शोले देशी मसाला

98 नग शोले देशी प्लेन

77 नग गोवा स्पेशल व्हीस्की

कुल जब्ती: 566 पौवा मदिरा

अनुमानित कीमत: 59,330

पुलिस ने आरोपी के घर में छिपाकर रखी गई शराब को भी जब्त किया। आरोपी विरेन्द्र सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 666/2025 दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में शामिल अधिकारीगण:
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि केसेंद्र चौहान, महफूज खान, आरक्षक तिरथ बंजारे, रूपनारायण बाजपेयी, अतुल यादव तथा एसीसीयू की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *