इंडोनेशिया | इंडोनेशिया के सिदोअर्जो जिले में एक स्कूल की इमारत ढहने के बाद हालात गंभीर हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) के अनुसार, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 90 से ज्यादा लोग घायल हैं। मलबे में लगभग 91 लोग फंसे हुए हैं, जिनमें अधिकांश छात्र 12 से 17 साल की आयु वर्ग के बताए जा रहे हैं।
बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को हाथ से निकालने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि भारी मशीनरी से किसी को नुकसान न पहुंचे। फंसे लोगों तक भोजन, पानी और ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। बीएनपीबी निर्माण विशेषज्ञों के साथ मिलकर मलबा हटाने की योजना तैयार कर रहा है ताकि बाद में भारी मशीनरी का उपयोग सुरक्षित तरीके से किया जा सके।
हादसे के बाद छात्रों के करीब 65 परिजनों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। बचाव अभियान जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि मलबे में दबे कई लोग जीवित होंगे।