
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अंधविश्वास का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो लोगों ने देवी-देवताओं की मूर्तियों पर खून चढ़ा दिया। राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी स्थित एक मंदिर में यह घटना घटित हुई।
बीते रविवार शाम जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो भगवान की मूर्तियों पर खून के छींटे देख दंग रह गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक मंदिर परिसर में दिखाई दिए, जिनकी पहचान कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने स्वीकार किया कि वे अंधविश्वास के चलते यह हरकत कर बैठे। उनका मानना था कि देवी-देवताओं को खून का तिलक लगाने से घर में सुख-समृद्धि और धन-दौलत आती है।
गरियाबंद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 398(3)(5) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।