इजरायली हवाई हमले ने मचाई तबाही, 57 नागरिकों की मौत, लोग भय में

गाजा: इजरायल की बमबारी ने एक बार फिर गाजा पट्टी में तबाही मचा दी है। इस हमले में कम से कम 57 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए। यह हमला ऐसे समय में हुआ जब हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध समाप्ति प्रस्ताव पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

दक्षिणी गाजा में भारी तबाही:
नासिर अस्पताल के अनुसार दक्षिणी गाजा में हुए इजराइली हमलों में 29 लोग मारे गए। इनमें से 14 लोग उस क्षेत्र में मारे गए, जिसे इजराइली सैन्य गलियारा कहा जाता है और जहां जरूरत का सामान वितरित किया जाता है।

दीर अल-बलाह और अल-अक्सा शहीद अस्पताल:
मध्य गाजा शहर दीर अल-बलाह के अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हमलों में 16 लोग मारे गए, जिनके शव अस्पताल लाए गए।
अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने भी कहा कि उनके एक चिकित्सक उमर हायेक की दीर अल-बलाह में बस का इंतजार करते समय हमले में मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

गाजा सिटी और अन्य अस्पतालों की स्थिति:
गाजा सिटी के शिफा अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पांच और लोग मारे गए और कई घायल अस्पताल लाए गए। अन्य अस्पतालों ने सात और मौतों की पुष्टि की। इजराइली सेना ने इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

ट्रंप की योजना:
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के तहत हमास को सभी 48 बंधकों को रिहा करना होगा, सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई करनी होगी और लड़ाई खत्म करने के बदले सत्ता छोड़नी होगी और निरस्त्रीकरण करना होगा। इस प्रस्ताव को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार कर लिया है, लेकिन इसमें फिलिस्तीन को देश के रूप में मान्यता देने का कोई प्रावधान नहीं है।

फलस्तीनियों की चिंताएं:
हालांकि अधिकांश फिलिस्तीनी चाहते हैं कि युद्ध जल्द खत्म हो, लेकिन कई लोग मानते हैं कि ट्रंप की योजना इजरायल के पक्ष में है। हमास के एक अधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव की कुछ शर्तें अस्वीकार्य हैं। मध्यस्थ देशों कतर और मिस्र ने भी कहा कि कुछ मुद्दों पर और बातचीत की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *