संत समागम और गुरु दर्शन मेला में CM साय करेंगे करोड़ों के विकास कार्यों का उद्घाटन

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले स्थित भंडारपुरी धाम में आज गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला आयोजित हो रहा है। इस भव्य आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संत समाज के लोग शामिल होंगे।

श्रद्धा और भक्ति का संगम

परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की पावन कर्मस्थली भंडारपुरी धाम हर वर्ष आस्था और विश्वास के अद्वितीय संगम का गवाह बनती है। यह मेला गुरु घासीदास बाबा जी के पुत्र गुरु बालकदास साहेब जी के गद्दीनशीन होने की स्मृति में आयोजित होता है। देशभर से संत समाज और श्रद्धालु यहाँ एकत्र होकर गुरु परिवार का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

सीएम साय करेंगे विकास कार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस अवसर पर लगभग ₹162.28 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। यह कार्य क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास यात्रा की नई शुरुआत माने जा रहे हैं।

संत समाज का मार्गदर्शन

धर्म मंच से सतनामी समाज के आदेशक निर्देशक एवं धर्मरक्षक राजागुरु तथा धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी मानव समाज के कल्याण के लिए दिशा-निर्देश देंगे। आयोजन स्थल सतनामी समाज की आस्था और एकजुटता का केंद्र माना जाता है।

विशेष अतिथियों की मौजूदगी

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, ओ.पी. चौधरी, टंकराम वर्मा, दयालदास बघेल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। साथ ही रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी शिरकत करेंगे।

भंडारपुरी धाम में लगने वाला यह वार्षिक संत समागम प्रदेश के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *