दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, रायपुर में हुआ भव्य स्वागत

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, सांसद रूपकुमारी चौधरी, मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, आईजी अमरेश मिश्रा, संभागायुक्त महादेव कावरे और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह भी मौजूद रहे।

गृह मंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ जगदलपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे और बस्तर संभाग से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

उनके इस दौरे को लेकर प्रदेशभर में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आगामी चुनावी रणनीति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अहम बैठकों का दौर चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *