सोनीपत (हरियाणा)। दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी, मुरथल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने संस्थान में ही कार्यरत एक चपरासी पर रेप का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार, घटना यूनिवर्सिटी कैंपस के बाथरूम में हुई। छात्रा का कहना है कि आरोपी चपरासी अचानक वहां आ पहुंचा और जबरन बाथरूम में घुस गया। उसने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और उसका मुंह दबाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया। छात्रा ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और बाहर निकलकर मदद मांगी।
सूचना मिलते ही मुरथल थाना पुलिस हरकत में आई और छात्रा की शिकायत पर आरोपी चपरासी के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
एसीपी मुरथल निधि नैन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच तेजी से और निष्पक्ष रूप से की जा रही है।
घटना सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश है। कई छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि पुलिस जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा और कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।