नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। कभी नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमाने वाली भारतीय टीम अब टॉप-3 से भी बाहर है। वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करने के बाद भी उसकी स्थिति चौथे स्थान पर बनी हुई है।
आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया 124 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। दक्षिण अफ्रीका 115 अंकों के साथ दूसरे और इंग्लैंड 112 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, भारत 107 रेटिंग अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।
रैंकिंग प्रणाली के अनुसार, कमजोर टीमों के खिलाफ जीत का असर रेटिंग पर बहुत कम पड़ता है। वेस्टइंडीज जैसी निचले पायदान की टीम को हराने से भारत को केवल मामूली अंक वृद्धि मिली है। यदि भारत दूसरा टेस्ट भी जीत लेता है, तो रेटिंग बढ़कर 108 अंक तक पहुंच सकती है, लेकिन रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा।
अब टीम इंडिया का ध्यान आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे और टी20 सीरीज पर रहेगा, जिसका टेस्ट रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके बाद नवंबर में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी धरती पर दो टेस्ट मैचों की कठिन सीरीज खेलनी है।
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर भारत को टेस्ट रैंकिंग में टॉप-3 में वापसी करनी है, तो उसे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ लगातार जीत हासिल करनी होगी।