मुंबई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत दौरे पर हैं, और उनके आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मुंबई स्थित राजभवन में स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों और आर्थिक सहयोग पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और ब्रिटेन के संबंध इस समय अभूतपूर्व स्तर पर हैं। उन्होंने याद दिलाया कि इस साल जुलाई में उनकी ब्रिटेन यात्रा के दौरान दोनों देशों ने ऐतिहासिक ‘कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक और ट्रेड एग्रीमेंट’ पर सहमति बनाई थी। मोदी ने कहा, “कुछ ही महीनों में प्रधानमंत्री स्टार्मर का यह दौरा और उनके साथ आए अब तक के सबसे बड़े बिजनेस डेलिगेशन से भारत-ब्रिटेन साझेदारी में नई ऊर्जा और व्यापक दृष्टि देखने को मिली है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि वैश्विक अस्थिरता के इस दौर में भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत साझेदारी ग्लोबल स्टेबिलिटी और आर्थिक प्रगति का आधार बन रही है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस अवसर पर ऐलान किया कि ब्रिटेन की 9 प्रमुख यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस स्थापित करेंगी। इसके अलावा, दोनों देशों ने महत्वपूर्ण खनिजों (Critical Minerals) के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक नई पहल की घोषणा की – ‘इंडस्ट्री गिल्ड और सप्लाई चेन ऑब्जर्वेटरी’। इसका पहला सैटेलाइट कैंपस झारखंड के धनबाद में इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स में खोला जाएगा, जो शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा।
इस दौरे से न केवल शिक्षा और व्यापार क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा, बल्कि भारत-ब्रिटेन के रणनीतिक और आर्थिक रिश्तों में भी मजबूती आएगी।