
नई दिल्ली। देशभर के होटलों, रेस्टोरेंटों और व्यावसायिक संस्थानों के लिए राहत भरी खबर है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। 1 जुलाई से लागू नई दरों के अनुसार, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में ₹58.50 की कमी की गई है।
इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत ₹1665 हो गई है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अपने पूर्व निर्धारित दर पर ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध रहेगा।
होटल-ढाबों को मिलेगी राहत
कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग मुख्य रूप से होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और अन्य छोटे-बड़े व्यावसायिक संस्थानों में किया जाता है। ऐसे में इस कटौती से खाद्य व्यवसाय से जुड़े लाखों उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
पिछले महीने भी हुई थी कटौती
इससे पहले 1 जून को भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ₹24 की कटौती की थी। तब दिल्ली में इसकी कीमत ₹1723.50 तय की गई थी, जो कि 1747.50 रुपये से घटाई गई थी।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत नहीं
जहां व्यावसायिक उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर सस्ता मिला है, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को इस बार भी राहत नहीं मिल पाई है। 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत स्थिर बनी हुई है।
इस ताजा कटौती को लेकर बाजार में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। व्यावसायिक उपभोक्ताओं ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया है, जबकि आम उपभोक्ता घरेलू गैस पर राहत की उम्मीद कर रहे हैं।