नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने लिए 26 सीटों की दावेदारी पेश की है। यह दावेदारी भाजपा, जदयू और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के बीच हो रही सीटिंग सीटों को लेकर है।
पार्टी के संसदीय बोर्ड ने सीटों पर अंतिम फैसला लेने और एनडीए के साथ बातचीत करने के लिए चिराग पासवान को अधिकृत किया है। संसदीय बोर्ड के एक सदस्य के अनुसार, लोजपा ने निम्नलिखित सीटों पर चुनाव लड़ने की प्राथमिकता तय की है:
- गोविंदगंज, अलौली, ओबेरा, डेहरी, मांझी, पालीगंज/अरवल, ब्रह्मपुर, दानापुर, मसौढ़ी, राजगीर, शेखपुरा, फतुहा/बख्तियारपुर।
- इसके अलावा शेखपुरा, इमामगंज, बोधगया, हिसुआ, महुआ/लालगंज, मोरवा/कसबा, नाथनगर, रुपौली, सुगौली, गायघाट, हायाघाट, बखरी, साहेबपुर कमाल/मटिहानी सीटें भी लोजपा की दावेदारी में शामिल हैं।
- इसके अतिरिक्त पार्टी ने तीन और सीटों के लिए भी दावेदारी पेश की है।
यह कदम ऐसे समय में आया है जब एनडीए के भीतर सीटों को लेकर बातचीत और समीकरणों को लेकर राजनीय दबाव बढ़ रहा है। पार्टी अब चिराग पासवान के नेतृत्व में एनडीए के अन्य घटक दलों के साथ अंतिम वार्ता करेगी ताकि आगामी चुनाव के लिए गठबंधन रणनीति तय की जा सके।