इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के साउथ कैरोलिना प्रांत के सेंट हेलेना द्वीप पर स्थित एक भीड़भाड़ वाले बार विलीज़ बार एंड ग्रिल में रविवार तड़के हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब बार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
ब्यूफोर्ट काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वहां अफरातफरी का माहौल था और कई लोग गोलियों से बचने के लिए आसपास की इमारतों और संपत्तियों की ओर भाग रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर चार लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
शेरिफ कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा,
“यह सभी के लिए एक दुखद घटना है। हम इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं और पीड़ितों तथा उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
फिलहाल हमलावरों की पहचान और घटना के कारणों की जांच जारी है। पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।