नई दिल्ली। भारत रत्न, विख्यात वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन एवं योगदान को याद किया।
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन की श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पोस्ट में उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने डॉ. कलाम को दूरदर्शी वैज्ञानिक, प्रेरक नेता और सच्चा देशभक्त बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम की विनम्रता, करुणा और छात्रों के साथ संवाद ने उन्हें विभिन्न पीढ़ियों में बेहद प्रिय बना दिया। राधाकृष्णन ने कहा कि डॉ. कलाम ने अपने शब्दों और कार्यों के माध्यम से युवाओं को बड़ा सोचने और देश के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी। उनके रक्षा, विज्ञान और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान ने भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम का दृष्टिकोण हर भारतीय को नवीन प्रयास करने और गरिमा के साथ जीवन जीने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. कलाम को दूरदर्शी और युवाओं के मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम ने देशवासियों और युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने उनके जीवन को विनम्रता और कठिन परिश्रम का आदर्श बताते हुए कहा कि वे डॉ. कलाम की कल्पना के अनुसार सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में लगातार कार्य करते रहेंगे।
डॉ. कलाम के योगदान, उनके विचारों और प्रेरणादायक दृष्टिकोण को याद करते हुए दोनों नेताओं ने उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने और देश के विकास में योगदान देने का संदेश दिया।