ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 41 लाख की ठगी: आरोपी साहिल सिंघला हरियाणा से गिरफ्तार, 12 राज्यों में दर्ज हैं साइबर फ्रॉड के केस

दुर्ग/पद्मनाभपुर। ऑनलाइन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर साइबर ठग को पुलिस ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल सिंघला ने इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों और फर्जी कंपनी के नाम का उपयोग कर छद्मवेश में 41 लाख 52 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी की थी।

प्रार्थी मयंकपुरी गोस्वामी, निवासी विद्युत नगर ने थाना पद्मनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे एक मोबाइल धारक ने शेयर मार्केट में दोगुना लाभ कमाने का लालच देकर फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट से जोड़ा और समय-समय पर विभिन्न खातों में बड़ी राशि ट्रांसफर करवाकर ठगी की।

ऐसे की गई ठगी:

दिनांक 16 मई से 21 मई 2025 के बीच आरोपी ने प्रार्थी से फर्जी लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन कराया और फिर 5 लाख तथा 15 लाख रुपए दुर्गा इंटरप्राइजेस नाम की फर्जी संस्था के खाते में ट्रांसफर कराए। यह खाता आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में था, जिसकी जानकारी लेने पर पाया गया कि खाता साहिल सिंघला, निवासी मेन बाजार, करनाल (हरियाणा) के नाम पर है।

करनाल से हुई गिरफ्तारी

विवेचना के दौरान सायबर सेल की मदद से टीम को हरियाणा भेजा गया। करनाल में दुर्गा इंटरप्राइजेस के नाम से कोई दुकान संचालित नहीं पाई गई, और आरोपी द्वारा गुमराह करने के उद्देश्य से केवल बोर्ड लगाया गया था। घेराबंदी कर आरोपी साहिल सिंघला को हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमांड पर थाना पद्मनाभपुर लाया गया।

20 लाख की राशि खाते में पाई गई

आरोपी के खाते में कुल 20 लाख रुपये जमा होना पाया गया है। पुलिस के अनुसार, यह ठगी एक सुनियोजित साइबर अपराध है, जिसमें अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं। आगे की जांच में अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की जाएगी।

12 राज्यों में दर्ज हैं मामले

साहिल सिंघला के विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों के 12 थानों में साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:
नाम: साहिल सिंघला
निवासी: मेन बाजार, करनाल (हरियाणा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *