PM Modi in Andhra Pradesh: आज देंगे हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, जानिए पूरी योजना

अमरावती/नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आंध्र प्रदेश की यात्रा पर हैं, जहां वे राज्य को विकास की नई सौगात देंगे। इस दौरे के दौरान वे करीब 13,430 करोड़ रुपये की औद्योगिक, सड़क, रेलवे, ऊर्जा और रक्षा विनिर्माण से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही, वे कुरनूल में आयोजित “सुपर जीएसटी सुपर सेविंग्स” कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

धार्मिक आस्था के साथ विकास यात्रा की शुरुआत

प्रधानमंत्री अपने दौरे की शुरुआत नांदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना से करेंगे। इसके बाद वे श्री शिवाजी स्पूर्ति केंद्र का अवलोकन करेंगे और फिर कुरनूल रवाना होंगे, जहां प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास निर्धारित है।

मेगा प्रोजेक्ट्स से बदलेगा विकास परिदृश्य

प्रधानमंत्री मोदी कुरनूल-III पूलिंग स्टेशन पर ट्रांसमिशन सिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत लगभग 2,880 करोड़ रुपये है। इसके अलावा वे ओरवकल औद्योगिक क्षेत्र (कुरनूल) और कोप्परथी औद्योगिक क्षेत्र (कडप्पा) के विकास कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे।
इन परियोजनाओं से लगभग 21,000 करोड़ रुपये के निवेश और एक लाख से अधिक रोजगार सृजन की उम्मीद है, जिससे रायलसीमा क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां तेज होंगी।

सड़क और रेलवे नेटवर्क को मिलेगी नई गति

मोदी सब्बावरम-शीलानगर छह लेन ग्रीनफील्ड राजमार्ग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी लागत 960 करोड़ रुपये से अधिक है। यह सड़क विशाखापत्तनम बंदरगाह क्षेत्र में ट्रैफिक को कम करने और व्यापार को प्रोत्साहन देने में मदद करेगी।
इसके साथ ही, वे पिलेरु-कलुर सड़क खंड चौड़ीकरण, कडप्पा–सी.एस. पुरम सीमा सड़क विस्तार, और गुडिवाडा–नुजेला के बीच रेल ओवरब्रिज (ROB) का उद्घाटन करेंगे।
रेलवे क्षेत्र में भी 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा।

ऊर्जा और पेट्रोलियम क्षेत्र में नई पहल

प्रधानमंत्री गेल इंडिया लिमिटेड की श्रीकाकुलम-अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे, जो आंध्र प्रदेश और ओडिशा को जोड़ती है। लगभग 1,730 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह पाइपलाइन दोनों राज्यों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी।
इसके साथ ही, वे चित्तूर में इंडियन ऑयल का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट (60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष क्षमता, 200 करोड़ रुपये लागत) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट्स फैक्टरी, निम्मलुरु (कृष्णा जिला) का उद्घाटन भी करेंगे।

‘सुपर जीएसटी सुपर सेविंग्स’ कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी कुरनूल में आयोजित ‘‘सुपर जीएसटी सुपर सेविंग्स’’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह आयोजन वस्तु एवं सेवा कर (GST) प्रणाली में हालिया सुधारों पर आधारित है, जिसमें बालों के तेल, बीमा योजनाओं और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स में कटौती की गई है।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। नायडू ने इसे “जनता के उत्साह और दूरदर्शी आर्थिक नीतियों का उत्सव” बताया।

व्यापक सुरक्षा इंतजाम

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए श्रीशैलम, कुरनूल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को ‘ड्रोन सिटी प्रोजेक्ट’ की आधारशिला रखने की तैयारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस यात्रा को आंध्र प्रदेश के लिए विकास, निवेश और नवाचार के नए अध्याय के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *