रायपुर। मानसून की विदाई के बाद भी छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आसमान पर बादल छा गए हैं। मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को राज्य के 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें रायपुर, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, नारायणपुर और बीजापुर जैसे जिले शामिल हैं। इन इलाकों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
अगले पांच दिन रहेंगे मौसम के तेवर बरकरार
IMD के अनुसार, आने वाले पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बारिश और बादलों का यह सिलसिला फिलहाल जारी रह सकता है। बीते 24 घंटे में दुर्ग में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि पोंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मानसून ने दिखाया अलग मिजाज
इस साल छत्तीसगढ़ में मानसून ने सामान्य समय से करीब 10-12 दिन की देरी से विदाई ली। हालांकि, इसकी शुरुआत इस बार पहले ही हो गई थी — जब 28 मई को मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी, जबकि आमतौर पर यह 10 जून के आसपास पहुंचता है। शुरुआती सक्रियता के कारण बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जैसे इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी।
कुल मिलाकर, मानसून के लौटने के बाद भी छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर करवट ले ली है और कई जिलों में गरजते बादल और रिमझिम बारिश से ठंडक घुल गई है।