तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगी पेंशन, 50 लाख का बीमा और 5 लाख की सहायता

  • तेजस्वी यादव के चुनावी ऐलान बिहार-2025
  • पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन और बीमा योजना का ऐलान
  • बिहार चुनाव में तेजस्वी यादवका मेहनतकश वर्ग को बड़ा तोहफा
  • मढ़ौरा से एनडीए का निर्दलीय उम्मीदवार को सम्मर्थन
  • तेजस्वी यादव की घोषणाओं से बदलेगा बिहार का चुनावी महौल

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। सभी दल मतदाताओं को साधने में जुटे हैं। इसी कड़ी में रविवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिनसे पंचायत प्रतिनिधियों और श्रमिक वर्गों में उत्साह देखने को मिला।

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर राज्य में आरजेडी की सरकार बनती है तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना लागू की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। इसके अलावा पीडीएस वितरकों को मानदेय देने और प्रति क्विंटल मार्जिन मनी बढ़ाने की भी घोषणा की गई।

आरजेडी नेता ने आगे कहा कि कुम्हार, लोहार, बढ़ई जैसे मेहनतकश वर्गों को 5 लाख रुपये की ब्याजमुक्त आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि 5 वर्षों के लिए एकमुश्त दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने सरकारी सेवा में अनुकंपा नियुक्ति से जुड़ी 58 वर्ष की आयु सीमा को समाप्त करने का भी वादा किया।

उधर, एनडीए खेमे में भी हलचल तेज हो गई है। सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी न होने के चलते एनडीए नेताओं ने एक निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया है। इस सीट से लोजपा (आरवी) उम्मीदवार सीमा सिंह की उम्मीदवारी तकनीकी कारणों से खारिज कर दी गई है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेजस्वी यादव की ये घोषणाएं ग्रामीण और श्रमिक वर्ग के मतदाताओं को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे चुनावी समीकरणों में नया मोड़ आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *