नवा रायपुर : छत्तीसगढ़ के रजत जयंती राज्योत्सव की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। राजधानी नवा रायपुर इन दिनों उत्सव की रौनक में नहाई हुई है। 1 नवंबर को होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति पूरे समारोह को विशेष बनाएगी। राज्य सरकार और प्रशासन ने इस अवसर को यादगार और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर पहुंचकर मुख्य समारोह का शुभारंभ करेंगे और राज्य की उपलब्धियों का अवलोकन करेंगे। उनकी यात्रा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। एडीजी दीपांशु काबरा के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं—5 IG, 12 DIG, 20 IPS, 100 एडिशनल एसपी और डीएसपी, तथा करीब 7000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती पूरे क्षेत्र में की गई है।
प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आयोजन स्थल पर अस्थायी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) भी स्थापित किया गया है, जहां से पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग होगी। पीएम मोदी यहीं पर राज्य के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों से रिपोर्ट भी लेंगे।
जनता की सुविधा और ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्शन, पार्किंग ज़ोन और रूट प्लान तैयार किया है। सुरक्षा बलों के साथ-साथ सिविल डिफेंस और वालंटियर टीमें भी सक्रिय रहेंगी।
राज्योत्सव मैदान में इस बार 30 विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जहां राज्य सरकार की प्रमुख योजनाएं और विकास उपलब्धियां प्रदर्शित होंगी। इसके अलावा शिल्पग्राम क्षेत्र में स्थानीय कलाकार और शिल्पकार अपने पारंपरिक हस्तशिल्प और कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे।
उत्सव को मनोरंजक बनाने के लिए फन पार्क, मीनाबाजार और फूड कोर्ट भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। रंगीन रोशनी से सजा नवा रायपुर इन दिनों उत्सव के रंग में सराबोर है, जहां छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और प्रगति का शानदार संगम देखने को मिलेगा।