ग्वालियर | ग्वालियर से एक बार फिर इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। शहर के बस स्टैंड पर खड़ी एक खाली बस में 27 वर्षीय महिला के साथ उसी बस के कंडक्टर ने रेप किया। पुलिस ने आरोपी कंडक्टर विष्णु ओझा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुस्कान को समझ बैठा ‘संकेत’
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जब महिला ग्वालियर से शिवपुरी जाने वाली बस में सवार हुई थी, तब दोनों के बीच बातचीत हुई थी और उसने महिला की मुस्कान को गलत अर्थों में ले लिया। उसने मोबाइल नंबर भी ले लिया और उसी समय उसने ग्वालियर पहुंचने पर वारदात की योजना बना ली थी।
“निर्भया कांड याद आ गया था, इसलिए नहीं मचाया शोर”
पीड़िता के अनुसार, बस स्टैंड पर जब बस खाली थी, तब कंडक्टर ने कहा — “पांच मिनट में बस चलेगी” और इसी बहाने उसने महिला को बस में रुकवा लिया। थोड़ी देर बाद उसने महिला के साथ जबरदस्ती की। डर के कारण महिला ने विरोध नहीं किया। वह बोली — “मुझे निर्भया कांड याद आ गया था, इसलिए शोर नहीं मचाया, जान का डर था।”
आरोपी ने दी थी धमकी
जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया कि अगर उसने आवाज उठाई, तो वह उसे जान से मार देगा। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे ट्रेवल्स ऑफिस के पास से गिरफ्तार कर लिया।
अस्पताल में भर्ती है पीड़िता
घटना के बाद महिला को तेज पेट दर्द और संक्रमण की शिकायत हुई, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत अब स्थिर है।
पति से अलग रह रही थी महिला
मूल रूप से भिंड जिले के फूफ क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी छह साल पहले शिवपुरी निवासी युवक से हुई थी। दो साल का बेटा भी है। पति के अत्याचारों से परेशान होकर उसने अलग रहना शुरू कर दिया था और फिलहाल भरण-पोषण का मामला भिंड कोर्ट में विचाराधीन है।
पुलिस ने मामले में दुष्कर्म, धमकी और महिला की अस्मिता भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। ग्वालियर पुलिस का कहना है कि जांच पूरी संवेदनशीलता के साथ की जा रही है और आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं।