हैदराबाद एयरपोर्ट पर बम धमकी से हड़कंप, इंडिगो फ्लाइट को किया गया डायवर्ट

हैदराबाद। शनिवार सुबह राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (RGIA) पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक बम धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल में “मद्रास एयरपोर्ट स्टाइल” में धमाका करने की बात कही गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट पर रखा गया और हैदराबाद आने वाली इंडिगो फ्लाइट को एहतियातन डायवर्ट कर दिया गया।

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब 5:25 बजे “पपीता राजन” नामक ईमेल आईडी से customersupport@gmrgroup.in पर एक ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल का विषय था — “इंडिगो 68 की हैदराबाद लैंडिंग रोकें”। इस मेल में एक साजिशनुमा धमकी संदेश लिखा गया था, जिसमें दावा किया गया कि LTTE और ISI के सहयोगियों ने 1984 के मद्रास एयरपोर्ट हमले जैसी कार्रवाई की योजना बनाई है।

ईमेल में कहा गया था कि “हैदराबाद एयरपोर्ट के फ्यूल टैंक पर माइक्रोबॉट्स के जरिए आईईडी विस्फोट किया जाएगा, जिसमें नर्व गैस का उपयोग होगा।” इतना ही नहीं, मेल में एक स्टेग्नोग्राफिक डॉक्यूमेंट का उल्लेख भी था, जिसके “लाइनों के बीच पढ़ने” पर लोकेशन से जुड़ी जानकारी मिलने का दावा किया गया था।

इस ईमेल के तुरंत बाद बम थ्रेट असेसमेंट कमिटी (BTAC) की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। समिति ने इस धमकी को ‘स्पेसिफिक थ्रेट’ यानी वास्तविक खतरे की श्रेणी में रखा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एटीसी (Air Traffic Control) के माध्यम से संबंधित इंडिगो फ्लाइट (IndiGo 68) को नजदीकी वैकल्पिक हवाईअड्डे की ओर डायवर्ट किया गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने जीएमआर सिक्योरिटी टीम को तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा एजेंसियां अब इस ईमेल की उत्पत्ति और इसके पीछे की मंशा का पता लगाने में जुटी हैं। फिलहाल सभी उड़ानों की जांच और सुरक्षा व्यवस्था कड़े निगरानी तंत्र के तहत की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *