भीषण सड़क हादसा: ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर में 20 की मौत, कई घायल

औरंगाबाद/रंगारेड्डी तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। साइबराबाद आयुक्तालय क्षेत्र के चेवेल्ला मंडल स्थित खानपुर गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और TGRTC की यात्री बस की आमने-सामने हुई टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और तेज रफ्तार में बस से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पर लदी गिट्टी बस के अंदर जा गिरी, जिससे कई यात्री मलबे में दब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

राज्य के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों को हरसंभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *