जम्मू | पहाड़ी इलाकों में बढ़ती ठंड ने आतंकियों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि मौसम की मार से बचने के लिए आतंकी अब निचले इलाकों की ओर खिसकने की योजना बना रहे हैं। इसे देखते हुए जम्मू संभाग के कई जिलों में सुरक्षा बलों ने सघन जांच और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पूरे जम्मू संभाग में सर्च ऑपरेशन तेज
खुफिया अलर्ट के बाद पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया है। यह अभियान खास तौर पर उन इलाकों में केंद्रित है जहां आतंकियों को स्थानीय स्तर पर मदद मिल सकती है। कई जगह संदिग्ध घरों की तलाशी ली गई, जिनमें मारे गए, आत्मसमर्पण कर चुके और पुराने आतंकियों से जुड़े परिसरों की भी जांच की गई।
स्थानीय नेटवर्क पर सख्त निगरानी
डोडा के एसएसपी संदीप मेहता ने बताया कि पुलिस का मुख्य लक्ष्य आतंकियों के लोकल नेटवर्क को तोड़ना और उनके मददगारों की पहचान करना है। उन्होंने कहा कि स्लीपर सेल और ऑनलाइन कट्टरपंथ फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की आतंकी मदद या उकसावे की गतिविधि में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रामबन में भी सक्रिय हुआ पुलिस-प्रशासन
रामबन जिले में भी पुलिस ने इसी तरह के निवारक और खुफिया-आधारित ऑपरेशन चलाए हैं। एसएसपी अरुण गुप्ता ने बताया कि उद्देश्य किसी भी कीमत पर क्षेत्र की शांति और स्थिरता बनाए रखना है। सुरक्षा बलों की टीमें संदिग्ध स्थलों की गहन तलाशी लेकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि कोई भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि पनप न सके।
जनता से सहयोग की अपील
सुरक्षाबलों ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। एजेंसियों ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के तलाशी अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि आतंकियों के मंसूबे पूरी तरह नाकाम किए जा सकें।