42 एमएलडी प्लांट में मरम्मत कार्य, शनिवार को कई वार्डों में नहीं मिलेगा पानी

दुर्ग| नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत के 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट के विद्युत सब स्टेशन मे ऑउटडोर पैनल फिटिंग कार्य हेतु कल 05 जून शनिवार को शट-डाउन लिये जाने के कारण शाम की पाली की वाटर सप्लाई नहीं होगा किंतु सुबह प्रथम पाली में नल खुलेंगे इस दौरान निगम के जलगृह विभाग द्वारा मांग एवं आवश्यकता अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जावेगी।

उल्लेखनीय है कि 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य जारी है जहा पैनल बोर्ड अंदर में होने के कारण बरसात के दिनों में नमी के चलते विद्युत अवरोध होता था ईस कारण उन्हें अब आऊटडोर किया जा रहा है साथ ही अन्य संधारण कार्य भी होगा वही विभाग द्वारा बड़े लाइनों में हो रहे लिकेज मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है जिसमे बघेरा बोरसी पोटिया जैसे बड़ी टंकियो के पाईप लाईन में भी क्रमवार रिपेयर किए जा रहे है।

नगर निगम निगम महापौर अलका बाघमार एवं जलगृह प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने शहर के नागरिकों से अनुरोध है कि इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समय पूर्व पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण कर लेवें।

42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में शटडाउन कार्य के कारण जिन क्षेत्र ने शाम की पानी आपूर्ति नही होगा।

उन प्रभावित क्षेत्र में 24 के एमएलडी टंकी रायपुर नाका,पांच बिल्डिंग सिविल लाईन, बोरसी वार्ड नं. 49 बोरसी पश्चिम, वार्ड नं. 50 बोरसी पूर्व, वार्ड नं. 51 बोरसी उत्तर, वार्ड नं. 52 बोरसी दक्षिण के आंशिक व वार्ड नं. 46 पद्मनाभपुर पूर्व के आंशिक एमएमएमए  पोटिया टंकि वार्ड नं. 52 बोरसी दक्षिण, वार्ड नं. 53 पोटियाकला उत्तर, वार्ड नं. 54 पोटियाकला दक्षिण,बघेरा वार्ड नं.1 नयापारा, वार्ड नं. 2 राजीव नगर, वार्ड नं. 03 मठपारा दक्षिण, वार्ड नं. 04 गया नगर रामनगर, बघेरा, बटालियन, सिकोला (उरला) वार्ड नं. 14 (सिकोला भाटा), वार्ड नं. 15 (सिकोला बस्ती दक्षिण), वार्ड नं. 16 (सिकोला बस्ती उत्तर), वार्ड नं. 57 (उरला पश्चिम), वार्ड नं. 58 (उरला पूर्व, कातुलबोर्ड:- वार्ड नं. 21 (तितुरडीह) आंशिक, वार्ड नं. 59 (कातुलबोर्ड पूर्व), वार्ड नं. 60 (कातुलबोर्ड पश्चिम) गंजपारा वार्ड नं. 37 (आजाद वार्ड), वार्ड नं. 38 (मिलपारा), वार्डनं. 39 (कचहरी वार्ड), वार्ड नं. 40 (सुराना कॉलेज), वार्ड नं. 41 (केलाबाड़ी), वार्ड नं. 42 (कसारीडीह पश्चिम एवं पुलगांव पानी टंकी वार्ड नं. 55 पुलगांव आदि प्रमुख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *