नई दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित ट्रेड डील को लेकर बातचीत एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही है। वाशिंगटन के एक उच्च अधिकारी ने संकेत दिया है कि दोनों देशों के बीच हाल में हुई बैठकों का माहौल उत्साहजनक रहा है और व्यापार समझौता तय होने की दिशा में स्पष्ट प्रगति दिख रही है।
अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, दोनों राष्ट्र एक व्यापक और संतुलित व्यापार करार को अंतिम रूप देने के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका न केवल टैरिफ और मार्केट एक्सेस से जुड़े मुद्दों पर भारत के साथ काम कर रहा है, बल्कि रूसी तेल आयात को लेकर उठे सवालों पर भी समाधान खोजने की दिशा में अग्रसर है।
अधिकारी ने उम्मीद जताई कि मौजूदा वार्ताएं वर्ष के अंत तक ठोस रूप ले सकती हैं। उनका कहना है कि हाल के महीनों में कई महत्वपूर्ण विषयों पर सहमति बनने की शुरुआत हो चुकी है और दोनों देश इसे सफलतापूर्वक आगे बढ़ाना चाहते हैं।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत और अमेरिका का द्विपक्षीय व्यापार 2024 में लगभग 190 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है, जो आर्थिक साझेदारी की मजबूती को प्रदर्शित करता है। दोनों देशों का लक्ष्य आने वाले वर्षों में इस वाणिज्यिक संबंध को नए स्तर तक ले जाना है।