मक्का से मदीना जा रही बस हादसे का शिकार, टैंकर से भिड़ंत में 42 भारतीयों ने गंवाई जान

रियाद : सऊदी अरब में मक्का–मदीना मार्ग पर हुआ एक भीषण सड़क हादसा हैदराबाद के 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की जान ले गया। रिपोर्टों के अनुसार, हज यात्रियों से भरी बस एक डीज़ल टैंकर से टकराने के बाद अचानक आग की लपटों में घिर गई, जिससे अधिकांश यात्री बाहर निकल भी नहीं सके। शुरुआती जानकारी बताती है कि बस में सवार बड़ी संख्या में यात्री हैदराबाद के निवासी थे।

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस दर्दनाक घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क साधा है। ओवैसी ने कहा कि दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (DCM) अबू मथेन जॉर्ज ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे स्थानीय प्रशासन से विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ही स्थिति स्पष्ट करेंगे।

ओवैसी ने यह भी बताया कि उन्होंने हैदराबाद की दो प्रमुख ट्रैवल एजेंसियों से यात्रियों की सूची हासिल कर ली है और संबंधित विवरण रियाद दूतावास तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को भेज दिया है।

घटना को गंभीर बताते हुए सांसद ने केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से आग्रह किया कि मृतकों के पार्थिव शरीर को शीघ्रता से भारत लाने की व्यवस्था की जाए और यदि कोई घायल यात्री जीवित बचा है, तो उसके उपचार के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *