बिलासपुर : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन.भारत ने अपने महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर इस महत्वपूर्ण दायित्व को सौंपने के लिए आभार व्यक्त किया। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि राज्य सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल द्वारा उन्हें महाधिवक्ता नियुक्त किया गया और मंत्रिमंडल ने उन्हें छत्तीसगढ़ जैसे कल्याणकारी राज्य में यह जिम्मेदारी सौंपी।

महाधिवक्ता ने अपने पत्र में महाधिवक्ता कार्यालय और बार से प्राप्त सहयोग के लिए धन्यवाद भी जताया। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक उनका इस्तीफा औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया है। जिसकी पुष्टि लोकतंत्र प्रहरी मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक संजय तिवारी द्वारा मोबाइल पर चर्चा प्रफुल्ल एन भारत से कर की गई | ….
