ICC बल्लेबाज रैंकिंग में बड़ा उलटफेर: रोहित शर्मा की जगह नया नंबर-1 बल्लेबाज

नई दिल्ली। आईसीसी द्वारा जारी नई वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से नंबर-1 की कुर्सी छिन गई है। उनकी जगह न्यूजीलैंड के दमदार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ताज़ा रैंकिंग में कई खिलाड़ियों की पोजिशन में बदलाव हुआ है, जबकि शीर्ष चार में भारत के दो खिलाड़ी अपनी जगह बनाए हुए हैं।

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार 119 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत वह दो स्थान ऊपर चढ़ते हुए पहली बार नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। उनकी रेटिंग अब 782 हो गई है, जो उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है।

वहीं रोहित शर्मा इस अपडेट के बाद एक स्थान नीचे खिसककर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 781 है—यानी नए नंबर-1 मिचेल से केवल 1 अंक कम। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मामूली अंतर आगामी मुकाबलों में रैंकिंग को फिर से बदल सकता है।

शीर्ष तीन में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान भी शामिल हैं, जो एक स्थान के नुकसान के साथ 764 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के शुभमन गिल चौथे, जबकि विराट कोहली पांचवें स्थान पर कायम हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को एक स्थान का फायदा मिला है और वे अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। आयरलैंड के हैरी टैक्टर 708 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के श्रेयस अय्यर भी एक स्थान ऊपर बढ़कर आठवें नंबर पर आ गए हैं।

श्रीलंका के चरित असलंका तीन स्थान फिसलकर नौवें स्थान पर आ गए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के शे होप टॉप-10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

आईसीसी की यह नई रैंकिंग वनडे क्रिकेट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को दर्शाती है। शीर्ष पायदान पर केवल एक अंक के अंतर ने वनडे बल्लेबाजों की दौड़ को और भी रोमांचक बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *