आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की ओर एक और कदम: जिला पंचायत अध्यक्ष ने कौशल विकास के प्रशिक्षित युवाओं को सौंपे जॉब ऑफर लेटर

दुर्ग। ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर, अंजोरा (प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित) के प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर लेटर और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने 14 प्रशिक्षार्थियों (11 युवतियों और 3 युवकों) को ये ऑफर लेटर प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में छात्रों से चर्चा करते हुए अध्यक्ष बंजारे ने रोजगार के महत्व, कार्यस्थल पर अनुशासन और कौशल विकास की निरंतर आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाना आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा में एक मजबूत कदम है।”

स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर, अंजोरा में इन प्रशिक्षार्थियों को हाँस्पिटालिटी कोर्स के तहत 45 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण दिया गया था। इस प्रशिक्षण में फ़ूड एंड बेवरेज, हाउसकीपिंग, मल्टीफंक्शनल ऑफिस असोसिएट के अलावा कम्युनिकेशन और सॉफ्ट स्किल्स का भी समावेश था।

सेंटर हेड सुभाष डोंगरे ने बताया कि इस बैच में कुल 16 छात्र-छात्राएं शामिल थे, जिनका प्लेसमेंट छत्तीसगढ़, तेलंगाना (हैदराबाद), गुजरात और बैंगलोर के विभिन्न संस्थानों में हुआ है। चयनित युवाओं को आकर्षक वेतन पैकेज भी मिलेगा। छत्तीसगढ़ में नियुक्त होने वाले युवाओं को 9,500 रुपये प्रतिमाह और राज्य के बाहर (हैदराबाद, गुजरात, बैंगलोर) नियुक्त युवाओं को 11,000 से 19,000 रुपये प्रतिमाह के साथ-साथ निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर सूर्यकांत देशमुख और छत्तीसगढ़ प्रदेश मजदूर कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कौशल और रोजगार के अवसरों से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *