दुर्ग/लोकतंत्र प्रहरी : छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बिजली बिल हाफ योजना में किए गए संसोधन को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस नाराज है.इसी तारतम्य में सोमवार को जिला ग्रामीण कांग्रेस अनोखा प्रदर्शन करेगी । शनिवार को एडीएम दुर्ग को ज्ञापन सौंपकर सूचना देते हुए अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि,कांग्रेस ऊंट लेकर दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचेंगें ।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और बिजली विभाग राज्य की जनता के साथ धोखा कर रहे है । पहले 400 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ योजन को खत्म कर 100 यूनिट को बिजली हॉफ किया गया अब पूरे प्रदेश में कांग्रेस और आम जनता के विरोध को देखते हुए 200 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ किया गया है ।
जो कि जनता को महंगाई में राहत देने में विफल है , 400 यूनिट बंद कर 200 यूनिट करना , सीधा सीधा ऊंट के मुंह में जीरा के समान है , इसलिए सोमवार को जिले के वरिष्ठ नेताओं पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, जितेंद्र साहू, दीपक दुबे , पूर्व महापौर आर एन वर्मा, धीरज बाकलीवाल,राजीव गुप्ता देवेंद्र देशमुख , विक्रांत अग्रवाल, महेंद्र वर्मा, राजेश ठाकुर,शिवकुमार वर्मा,प्रमोद राजपूत,हीरा वर्मा,प्रकाश ठाकुर,दुर्गा गजबे, मनोज,प्रदीप चन्द्राकर, रिवेंद्र यादव, सहित अन्य नेताओं के साथ बड़ा प्रदर्शन करेगी । जिसके लिए शनिवार को दुर्ग जिले के एडीएम अभिषेक अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी गई है ।