ट्रंप का नया दांव: वेनेजुएला में संभावित तख्ता पलट, तनाव बढ़ा

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए कृतसंकल्प दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में 28-सूत्री व्यापक शांति योजना प्रस्तुत की है, जिसमें यूक्रेन को पूर्वी क्षेत्रों जैसे डोनबास और क्रीमिया का कुछ हिस्सा छोड़ने, अपनी सेना का आकार सीमित करने और कभी नाटो में शामिल न होने का वादा करने के लिए बाध्य किया गया है।

योजना में रूस-नाटो सुरक्षा संवाद, संयुक्त अमेरिका-रूस कार्य समूह और यूरोप के साथ गैर-आक्रामकता संधि जैसे प्रावधान शामिल हैं। इसका कार्यान्वयन शांति परिषद द्वारा निगरानी में होगा, जिसकी अध्यक्षता ट्रंप स्वयं करेंगे।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे अंतिम समझौते की नींव बताया है, जबकि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इसे कठिन क्षण करार देते हुए वैकल्पिक सुझाव देने का आश्वासन दिया है। हालांकि, आलोचक मानते हैं कि यह योजना रूसी हितों को अधिक लाभ पहुंचा सकती है, और ट्रंप एक युद्ध को समाप्त कर दूसरे को जन्म दे रहे हैं।

वेनेजुएला में अमेरिकी गतिविधियां तेज़

रूस-यूक्रेन शांति योजना के बीच, अमेरिकी प्रशासन की गतिविधियां वेनेजुएला में अचानक तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला से जुड़े ऑपरेशनों का नया चरण शुरू करने की तैयारी में है। व्हाइट हाउस ने अभी अंतिम फैसला सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन चार अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि प्रारंभिक कदम गुप्त अभियान हो सकते हैं, जिनका सीधा लक्ष्य राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार होगी।

अमेरिका इसे ड्रग तस्करी के खिलाफ अभियान बता रहा है, जिसमें मादुरो पर ड्रग नेटवर्क को संरक्षण देने का आरोप है। मादुरो इन आरोपों का खंडन कर चुके हैं और अमेरिका को आक्रमणकारी करार दिया है। ट्रंप ने कहा कि वे मादुरो से बातचीत के लिए खुले हैं, लेकिन वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार के कारण अमेरिका को वहां हस्तक्षेप करना पड़ेगा।

सैन्य तैयारी और तैनाती

अमेरिका ने सीआईए को गुप्त कार्रवाइयों की अनुमति दे दी है, जिसमें हवाई हमले और ड्रग उत्पादन केंद्रों पर निशाना साधना शामिल है। कई हफ्तों से अमेरिका कैरेबियन क्षेत्र में युद्धपोत, विमानवाहक पोत और अन्य सैन्य क्षमता तैनात कर रहा है। अमेरिका का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत यूएसएस जेराल्ड आर. फोर्ड अपने स्ट्राइक ग्रुप के साथ 16 नवंबर को यहां पहुंचा।

इसमें कम से कम आठ युद्धपोत, एक परमाणु पनडुब्बी और एफ-35 लड़ाकू विमान शामिल हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि वेनेजुएला के खिलाफ सीक्रेट और ओवरट (गुप्त व खुले) दोनों कार्रवाइयों की तैयारी है। सोमवार को अमेरिका ने कथित ड्रग नेटवर्क कार्टेल दे लोस सोलेस को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया, जिससे अमेरिकी सेना को मादुरो की संपत्तियों पर निशाना साधने की छूट मिल गई।

विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप प्रशासन का यह कदम वैश्विक राजनीति में नया मोड़ ला सकता है, लेकिन इससे अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव और बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *