NIA की कार्रवाई तेज: दिल्ली ब्लास्ट केस में उमर के मददगार पर शिकंजा, फरीदाबाद से गिरफ्तार

दिल्ली : दिल्ली के लाल किले के बाहर 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने फरीदाबाद के धौज निवासी सोयब को गिरफ्तार किया है, जो इस मामले में सातवां आरोपी है। जांच में खुलासा हुआ है कि सोयब ने मुख्य साजिशकर्ता और आतंकी उमर-उन-नबी को धमाके से ठीक पहले पनाह दी थी और उसे लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराया था।

इस विस्फोट में कई लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों घायल हुए थे, जिसके बाद से एनआईए लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। इससे पहले एजेंसी उमर-उन-नबी के छह अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सोयब की गिरफ्तारी के साथ ही जांच टीम को अभियुक्तों के नेटवर्क और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में अहम सुराग मिले हैं।

एनआईए अब सोयब से पूछताछ कर रही है, ताकि धमाके की साजिश, वित्तीय लेन-देन और अन्य संभावित सहयोगियों से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सके। एजेंसी का कहना है कि मामले में आगे और गिरफ्तारियां भी संभव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *