पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास और नवाचार से जुड़े छह प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में सभी मंत्रियों ने भाग लिया और रणनीतिक दिशा तय करने वाले प्रस्तावों पर हरी झंडी दिखाई।
बैठक में राज्य में सुनियोजित और गुणवत्ता युक्त शहरी विकास के लिए 11 नए सैटेलाइट टाउनशिप या ग्रीनफील्ड टाउनशिप विकसित करने का निर्णय लिया गया। इसमें नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों के अलावा सीतामढ़ी और सोनपुर को भी शामिल किया गया है।
बिहार को पूर्वी भारत का नया टेक हब बनाने के उद्देश्य से कैबिनेट ने डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगा टेक सिटी और फिनटेक सिटी स्थापित करने का निर्णय लिया। इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों को परामर्श के लिए शामिल किया जाएगा। समिति छह महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
इसके अतिरिक्त, राज्य में नए चीनी मिलों की स्थापना और पुराने बंद पड़े चीनी मिलों के पुनरुद्धार से संबंधित नीति और कार्य योजना तैयार करने के लिए भी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।
कैबिनेट ने प्रतिभाशाली उद्यमियों और युवाओं को स्टार्टअप और नई अर्थव्यवस्था से जुड़े रोजगारोन्मुखी क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने तथा इसके क्रियान्वयन के लिए शीर्ष समिति बनाने की स्वीकृति भी दी।
साथ ही, बिहार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने हेतु बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन की स्थापना का निर्णय लिया गया। इस मिशन के तहत प्रतिभावान व्यक्तियों और कंपनियों की विशेषज्ञता का लाभ लिया जाएगा।
इस बैठक में लिए गए निर्णय बिहार में आर्थिक, तकनीकी और औद्योगिक विकास को तेज करने की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।