फिल्म ‘धुरंधर’ विवादों में, शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने हाईकोर्ट में लगाई रोक की मांग

नई दिल्ली : लेखक और निर्देशक आदित्य धर की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म कथित तौर पर उनके बेटे के जीवन से मेल खाती प्रतीत होती है और इस पर काम करने से पहले परिवार से न अनुमति ली गई और न ही कोई चर्चा।

याचिका में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, CBFC, भारतीय सेना, फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर को पक्षकार बनाया गया है। परिवार का आरोप है कि ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है, जबकि मेकर्स ने कोई आधिकारिक सहमति नहीं ली।

सोशल मीडिया पर भी फिल्म को मेजर मोहित शर्मा से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, 26 नवंबर को निर्देशक आदित्य धर ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया था कि फिल्म किसी भी तरह से मेजर मोहित शर्मा की बायोपिक नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में कभी उनके जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी, तो यह परिवार से चर्चा और उनकी अनुमति के साथ ही बनाई जाएगी।

फिल्म के ट्रेलर में आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त के किरदारों को लेकर काफ़ी चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ किरदार वास्तविक व्यक्तियों से प्रेरित हैं, लेकिन रणवीर सिंह के किरदार को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। इस रहस्य ने दर्शकों में जिज्ञासा बढ़ा दी है।

विवाद इसलिए भी गहरा रहा है क्योंकि रणवीर सिंह का लुक मेजर मोहित शर्मा की छवि से कुछ हद तक मेल खाता दिखाई देता है। मेजर मोहित ने अपनी पहचान बदलकर आतंकवादियों के बीच रहकर कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन किए थे और बाद में एक अभियान के दौरान वीरगति प्राप्त की थी। उनके अदम्य साहस के लिए उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।

फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज़ 5 दिसंबर को प्रस्तावित है, लेकिन अब अदालत में सुनवाई के बाद ही इसके भविष्य का फैसला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *