दुर्ग। जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान गया नगर निवासी 75 वर्षीय रतनचंद संचेती के रूप में हुई है। वह चाय पत्ती और अगरबत्ती के व्यापारी थे और गया नगर में ही उनकी दुकान संचालित थी।
5 जुलाई की सुबह वे रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और स्कूटी से गंजपारा से पटेल चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एक पिकअप वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रतनचंद संचेती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने जब्त किया वाहन, जांच जारी
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को मर्चुरी भेज दिया है। साथ ही दुर्घटना में शामिल टाटा एस (CG 07 BQ 3909) पिकअप वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। पुलिस अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
इस प्रकार की घटनाएं दुर्ग जिले में लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में सुपेला क्षेत्र में भी एक हादसे में एक युवक की जान चली गई थी, जब उसने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया था।
स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि ट्रैफिक नियमों के पालन और तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए।
बुजुर्ग की मौत से क्षेत्र में शोक
रतनचंद संचेती के असमय निधन से क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय व्यापारी वर्ग और मोहल्लेवासियों ने इसे एक बड़ी क्षति बताया है।