भिलाई नगर। शहर के फोरलेन पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस ओवरब्रिज के पास आईटीआई के पहले हुई। स्कूटी सवार दंपति रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गए।
जानकारी के अनुसार, कोहका निवासी मुकेश कुर्रे (28 वर्ष) और उनकी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे (26 वर्ष) अपनी मौसी के घर से लौटकर कोहका स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी और दोनों को कुचलते हुए फरार हो गया। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों का विवाह महज दो माह पूर्व ही हुआ था।
घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन और मोहल्लेवासी घटनास्थल पर पहुंचे और ग़म और ग़ुस्से में चक्का जाम कर दिया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा। सूचना पर खुर्सीपार थाना प्रभारी वंदिता पानिकर टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और शवों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मर्च्युरी भेजा गया।
मृतक मुकेश कुर्रे, अशोक कुर्रे का छोटा भाई था और प्रिंटिंग कार्यों में उसका सहयोग करता था। घटना के बाद मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।