भारत-रूस संबंध मजबूत: मोदी सरकार ने दी 30 दिन के फ्री ई-टूरिस्ट वीजा की सौगात

नई दिल्ली। भारत और रूस के बीच बढ़ते सांस्कृतिक और मानवीय रिश्तों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि जल्द ही रूसी नागरिकों को भारत आने के लिए 30 दिन का मुफ्त ई-टूरिस्ट वीज़ा और 30 दिन का फ्री ग्रुप टूरिस्ट वीज़ा उपलब्ध कराया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच जनता से जनता के रिश्ते हमेशा से मजबूत रहे हैं और यही भारत-रूस संबंधों की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि दशकों से दोनों देशों के लोगों में अपनापन, सम्मान और विश्वास का रिश्ता कायम रहा है, जिसे और मजबूत बनाने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल ही में रूस में भारत के दो नए वाणिज्य दूतावास (Consulates) शुरू किए गए हैं। इससे नागरिकों के बीच संपर्क और भी सहज होगा तथा यात्रा, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को नई गति मिलेगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस वर्ष काल्मिकिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में लाखों श्रद्धालुओं को भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के दर्शन करने का अवसर मिला था, जिससे आध्यात्मिक संबंध और प्रगाढ़ हुए।

मोदी ने कहा कि निकट भविष्य में भारत रूसी पर्यटकों के लिए 30 दिन का फ्री ई-टूरिस्ट वीज़ा उपलब्ध कराएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क और गहरा होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज दोनों देशों के बीच जनशक्ति गतिशीलता बढ़ाने के लिए दो महत्वपूर्ण समझौते भी किए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और रूस आने वाले समय में कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा, प्रशिक्षण और युवाओं के बीच आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। इससे छात्रों, शोधकर्ताओं और खिलाड़ियों को नए अवसर प्राप्त होंगे।

उन्होंने भरोसा जताया कि भारत-रूस की रणनीतिक मित्रता भविष्य में वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में दोनों देशों को नई शक्ति देगी और साझा विकास के रास्ते को और मजबूत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *