उत्तराखंड | उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को फिलहाल अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार, यात्रा मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया गया है।
मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश की वजह से अलकनंदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है, हालांकि अभी वह खतरे के निशान से नीचे बह रही है।
इधर, बद्रीनाथ मार्ग भी लैंडस्लाइड के चलते अवरुद्ध हो गया है। गौरीकुंड में मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, ताकि जल्द से जल्द यात्रा को फिर से बहाल किया जा सके।
गौरतलब है कि बीते दिनों सोनप्रयाग में भूस्खलन के चलते केदारनाथ से लौट रहे 40 से अधिक श्रद्धालु फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया था।
भारी बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। बरकोट क्षेत्र में हाल ही में बादल फटने की घटना भी सामने आई थी, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
केदारनाथ यात्रा हिंदू धर्म की चार धाम यात्राओं में से एक महत्वपूर्ण तीर्थ है, जो भगवान शिव को समर्पित है। समुद्र तल से 3,583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में गिना जाता है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।