देहरादून| शहर के क्लेमेनटाउन इलाके में एक नवजात शिशु को लावारिस हालत में छोड़ने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह बच्चा किसी और का नहीं, बल्कि एक प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली BCA छात्रा और उसके प्रेमी का था। नवजात को गली में छोड़ने की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया है।
हेल्पलाइन कॉल से हुआ खुलासा
घटना का खुलासा उस समय हुआ जब एक युवक ने एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके नवजात के लावारिस पड़े होने की सूचना दी। जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो छात्रा और युवक की पहचान हो गई। फुटेज में दोनों स्कूटी से आकर नवजात को छोड़ते हुए दिखाई दिए।
अपना नहीं सकते थे बच्चा, इसलिए छोड़ा
पूछताछ में युवक और छात्रा ने स्वीकार किया कि नवजात उनका ही है। अविवाहित होने के कारण सामाजिक दबाव और जिम्मेदारियों से बचने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया। युवक ने ही हेल्पलाइन पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी, ताकि बच्चा किसी की नजर में आ जाए और उसकी देखभाल हो सके।
परिवार को बुलाया गया, कानूनी कार्रवाई जारी
पुलिस ने दोनों के परिवारों को भी थाने बुला लिया है और बाल संरक्षण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना में कोई और व्यक्ति या संस्था शामिल है।