नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र को गति देने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए (17.5 अरब डॉलर) निवेश करने की घोषणा की है। इस निवेश का लक्ष्य देश में AI आधारित बुनियादी ढांचे, कौशल विकास और संप्रभु तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करना है।
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि यह अब तक एशिया में कंपनी का सबसे बड़ा निवेश है। नडेला ने कहा कि यह कदम भारत को AI-प्रधान भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
इससे पहले जनवरी में अमेरिकी टेक दिग्गज ने भारत में अगले दो वर्षों में क्लाउड और AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 अरब डॉलर निवेश करने की योजना घोषित की थी। अब कंपनी ने इसे पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को AI कौशल में प्रशिक्षित करने के बड़े कार्यक्रम में बदल दिया है, जिससे देश की तकनीकी प्रतिस्पर्धा और क्षमता बढ़ेगी।
माइक्रोसॉफ्ट का यह निवेश क्लाउड और कंप्यूटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार, AI कौशल प्रशिक्षण पहलों और सुरक्षित डेटा सिस्टम के निर्माण पर केंद्रित होगा। 2024 में कंपनी ने ‘एडवांटा (आई)जीई इंडिया’ पहल शुरू की थी, जिसमें AI कौशल प्रशिक्षण पर जोर दिया गया।
बड़े टेक प्लेटफॉर्म्स के लिए भारत तेजी से AI उत्पादों और सेवाओं का सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता बाजार बनता जा रहा है। इसी क्रम में अमेज़न ने भी स्थानीय क्लाउड और AI इन्फ्रास्ट्रक्चर में 12.7 अरब डॉलर निवेश करने और अगले पांच वर्षों में 40 लाख सरकारी स्कूल के छात्रों को AI प्रशिक्षण देने की योजना की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक, यह निवेश 2030 तक भारत में 1.5 करोड़ छोटे व्यवसायों को फायदा पहुंचाएगा।