
दुर्ग : दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस मौसम में हल्का ताजा व सुपाच्य भोजन करें तथा बासी व गरिष्ठ भोजन करने से बचें। उन्होंने यह भी बताया कि शासकीय अस्पतालों में सभी जरूरी दवाएं और उपकरण उपलब्ध हैं। साथ ही लोगों को नीम-हकीम से इलाज कराने से बचने की भी सलाह दी।
जलजनित और संक्रामक रोगों का बढ़ सकता है खतरा
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.भुनेश्वर कठौतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में वायरल फीवर, टाइफाइड, डेंगू और उल्टी-दस्त जैसे मामलों में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील सलाह कि वे उबला हुआ पानी पीएं, ताजा भोजन करें, और खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें।
डेंगू-मलेरिया जांच की सुविधा मुफ्त
चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिखर अग्रवाल ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शासन द्वारा डेंगू और मलेरिया की मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि बारीश के पानी से भीगने से बचें, फल-सब्जियों व अनाज को अच्छी तरह धोकर ही उपयोग करें एवं खुले में रखे खाने व पीने की वस्तुओं का सेवन न करें।
स्वास्थ्यकर्मियों के पास जाँच के लिए किट व दवाएं उपलब्ध
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा – भिलाई -3 के बी ई ई टी ओ सैय्यद असलम ने बताया कि फील्ड में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को वर्षा जनित रोगों के उपचार हेतु दवाएं व जांच के लिए किट उपलब्ध कराया गया हैं। बैठक में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बुखार की जांच किट, डेंगू और मलेरिया की रोकथाम से संबंधित जानकारी एकत्र की गई।