बलरामपुर : शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिक के साथ उसके ही फूफा द्वारा दुष्कर्म किए जाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने रिश्तेदार के घर गई थी, जहां आरोपी ने उसे जंगल में ले जाकर इस कृत्य को अंजाम दिया।

घटना के बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता को पूरी आपबीती बताई। इसके तुरंत बाद परिवार ने शंकरगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।