नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज, रोहित शर्मा और विराट कोहली, अपने फैंस के लिए एक झटका दे सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई 22 दिसंबर को होने वाली अपनी सालाना एपेक्स काउंसिल मीटिंग में इन दोनों खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा फैसला लेने जा रही है। इस बैठक में चर्चा होगी कि क्या रोहित और विराट को अब भी ए-प्लस (A+) ग्रेड में रखा जाना चाहिए, या उन्हें उनके वर्तमान फॉर्मेट और संन्यास के बाद ए (A) ग्रेड में डिमोट किया जाए।
ए-प्लस ग्रेड खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि ए ग्रेड में यह राशि घटकर 5 करोड़ रुपये हो जाती है। इसका मतलब है कि यदि दोनों दिग्गजों को ग्रेड में कटौती का सामना करना पड़ता है, तो उन्हें सालाना 2 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यह समय खुशियों का हो सकता है। गिल वर्तमान में तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं और ए ग्रेड में शामिल हैं। माना जा रहा है कि 22 दिसंबर की बैठक में उन्हें ए-प्लस ग्रेड में प्रमोट किया जा सकता है, जिससे उनकी सालाना कमाई में 2 करोड़ रुपये का इजाफा होगा और वह 7 करोड़ रुपये वाले ग्रेड में पहुंच जाएंगे।
इस बैठक में महिला क्रिकेटरों के घरेलू कॉन्ट्रैक्ट और अन्य संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है। इस साल की यह मीटिंग भारतीय क्रिकेट के सैलरी ढांचे और खिलाड़ियों की रैंकिंग में बड़े बदलाव की ओर संकेत कर सकती है।